शशि देवांगन, राजनांदगांव। आज लोक सुराज अभियान का आखिरी दिन है. आज मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में हैं, जहां आज लोक सुराज अभियान के तीसरे और अंतिम चरण का औपचारिक समापन होगा. यहां आज सीएम रमन सिंह ने म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में 60 लाख 56 हजार रुपए की लागत से नवीन ऑटिडोरियम गांधी सभागृह का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज पहले रवेली गांव में स्व:दाऊ मंदरा स्मृति कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद वे लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर के समापन समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने आज फ्लाईओवर का भी लोकार्पण किया. सीएम रमन सिंह ने जिलेवासियों को 237 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बने म्यूनिसिपल स्कूल ग्राउंड में गांधी सभागृह, कमला कॉलेज ऑडिटोरियम, अमृत मिशन अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी में उद्यान की सौगात दी.
सीएम ने 54 करोड़ रुपए की लागत से बने एनएच 6 राजनांदगाव में फ्लाईओवर का लोकार्पण किया. 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से 100 बिस्तर वाले मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का भी लोकार्पण उन्होंने किया. साथ ही 3914.58 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अमृत मिशन के तहत सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट निर्माण, डीएमएफ योजनांतर्गत एकेडमिक परिसर निर्माण, वार्डों में डामरीकरण, सीमेंटीकरण, नाला-नाली निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही लोक सुराज में आए आवेदनों पर लोगों की समस्या सुनकर समस्या का निराकरण भी मुख्यमंत्री ने किया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह, विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, डोंगरगढ़ की विधायक सरोजिनी बंजारे, राजनांदगांव के सभी जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.