भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. बाढ़ के हालात बन गए हैं. राजधानी पानी-पानी हो गया है. बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए जिले में संचालित सभी स्कूल में मंगलवार 23 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल के द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी और मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में 23 अगस्त 2022 को विद्यार्थियों लिए अवकाश रहेगा.
वहीं तेज बारिश के कारण भोपाल के कई इलाकों में बिजली गुल है. बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली कंपनी ने अपील की है कि बिजली उपभोक्ताओं से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है. बारिश कम होने के बाद बिजली सुधार कार्य किया जाएगा. राजधानी के 80 फीसदी से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल है.
मरम्मत करने में बिजली अमले को तेज बारिश बाधा पैदा कर रही है. तेज आंधी के साथ कल रात से बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से भोपाल का हाल बेहाल हो गया है. बिजली नहीं होने से आम जनता परेशान है. बिजली कर्मचारी लाइट सुधारने में जुटे हुए हैं. पेड़ गिरने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक