अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. राजधानी भोपाल पानी-पानी हो गया है. बारिश के क़हर के बीच शहरवासियों के लिए एक और बड़ी परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार यानी 23 अगस्त को कई जगहों पर जलापूर्ति बाधित रहेगी. नर्मदापुरम जिले में नेशनल हाईवे बंद हो गया है. नरसिंहपुर से जबलपुर पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है. खंडवा में नर्मदा नदी उफान पर है. रायसेन में कलेक्टर ऑफिस में पानी भर गया है.

MP में आफत की बारिशः कई जिलों में ब्लैकआउट, बारिश बनी मरम्मत में बाधा, मटकी फोड़ स्थगित, बाजार बंद, नेटवर्क ध्वस्त, CM शिवराज ने ली बैठक, सांसद तन्खा ने किया ट्वीट-भ्रष्टचार की भेंट चढ़ी कई बांध, रोड, पुलिया

विदिशा जिले में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. जिला प्रशासन ने वायुसेना की मदद मांगी हैं. बासौदा में लगभग 100 लोग बाढ़ में फंसे हैं. हेलीकॉप्टर के पॉइंट SATI, गंजबासौदा और कागपुर से गांव के लोगों का रेस्क्यू किया जा सकेगा. जिले में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ के कारण कई लोग बाढ़ में फंसे हैं. जिन्हें निकालने के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. विदिशा जिले की तहसील बासौदा और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात है. इसी संबंध में एयरलिफ्ट कर कुछ लोगों को बाढ़ से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

भोपाल में बारिश से करीब छोटे-बड़े 200 पेड़ गिरे हैं. 50 पेड़ गिरने की की शिकायत जिला प्रशासन को मिली है. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि निचले इलाकों में रेस्क्यू जारी है. रेस्क्यू कर सेफ जगह शिफ्ट किया जा रहा है. उम्मीद नहीं थी इतनी बारिश होगी. बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, इसलिए हालात बिगड़े हैं. निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर के निचले इलाकों पूरी तरह खाली करवाया गया.

भोपाल के इन इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी सप्लाई

  • मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी की HT लाइन पर पेड़ गिरने से कोलार जल प्रदाय प्रभावित रहेगा.
  • नर्मदा परियोजना से जुड़े क्षेत्रों में आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
  • बड़ा तालाब, जल प्रदाय, कोलार जल प्रदाय और नर्मदा परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.
  • जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सुभाष नगर कल्पना नगर नारियल खेड़ा काज़ी कैंप, पीरगेट मोती मस्जिद निशातपुरा इमाम चौक, जवाहर चौक, प्लैटिनम प्लाज़ा चार मिली पंचशील नगर, करोंद, बैरागढ़, पुराना भोपाल में पूर्णत प्रभावित रहेगा.
  • नेहरू नगर वैशाली नगर कोटरा शाहपुरा अंबेडकरनगर TT नगर समेत आधे से ज़्यादा भोपाल को पानी नहीं मिलेगी.

MP में बारिश ने मचाई तबाही, तो कहीं खोली पोल: निचली बस्तियों में घुसा पानी, कई मकान ढहे, सीहोर में ऑटो समेत नदी में बहा चालक, शिवपुरी में फूटा 17 करोड़ का तालाब, देखें वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus