शिव शंभु, कोरिया। कोरिया के चिरमिरी के पोड़ी के जंगल में भीषण आग लग गई है. आग साजाडोल बस्ती तक पहुंच गई है. वन विभाग और नगर निगम के अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं. घटना चिरमिरी नगर निगम के वार्ड नंबर 6 की है.
सबसे बड़ी बात तो ये है कि अभी गर्मी का मौसम ठीक से आया भी नहीं है कि जंगल में पतझड़ के दौरान पेड़ों से गिरे पत्तों पर आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले के जंगल इन दिनों आग की चपेट में हैं. इससे पहले कोरिया डिविजन के वन परिक्षेत्र सोनहत और देवगढ़ परिक्षेत्र के जंगल भी आग लगने की घटना घट चुकी है.
जंगल में आग लगने की ये पहली घटना नहीं
जंगल में आग लगने की ये कोई पहली घटना नहीं है. अभी कुछ दिनों पहले सोनहत परिक्षेत्र के कछाड़ी, पंडोपारा से लगे देवीधाम जंगल और पोड़ी गांव से लगे हुए जंगल और देवगढ़ परिक्षेत्र के भैंसवार और नवाटोला के जंगल में भी आग लग गई थी. इसके कारण वन का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया था.
गौरतलब है कि आग की चपेट में आने से जंगल में उगने वाले छोटे पेड़ों की हर साल बलि चढ़ जाती है. छोटे पौधे पूरी तरह से जलकर खाक हो जाते हैं. वहीं बड़े पेड़ भी आग से झुलस जाते हैं. आग के कारण जमीन पर रेंगने और चलने वाले छोटे-छोटे जीव-जंतु भी जल जाते हैं. वनों की सुरक्षा के लिए लगभग तीन महीने के लिए फायर वॉचर की नियुक्ति भी की गई है, लेकिन ये सुरक्षाकर्मी कार्यस्थल से नदारद रहते हैं. हर साल जंगल में लगने वाली इस आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की कोई ठोस पहल नज़र नहीं आती है.