सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलका मानपुर में बाघ की धमक से ग्रामीण दहशत में है. बाघ के हमले से दर्जनों पालतू पशुओं की मौत हो गई है. सूचना के बाद जिले के वनमंडल अधिकारी विवेकानंद झा दल-बल के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे.
डीएफओ विवेकानंद झा ने आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया. घटनास्थल के आसपास बाघ के पंजों के निशान पाए गए हैं. ग्रामीणों के बताए अनुसार, एक साल पहले भी क्षेत्र में बाघ आया था. फिर से बाघ के आने और पालतू पशुओं का शिकार किए जाने से ग्रामीण काफी दहशत में है. एसडीओ फॉरेस्ट अनिल कुमार पैकरा ने बताया कि बाघ की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की मौके पर तैनाती की गई है. इसके साथ गश्त बढ़ाई गई है. ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने एवं सतर्क रहने के लिए क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है.
उन्होंने बताया कि वन प्रबंधन समिति सदस्यों को भी सुरक्षा एवं समझाइश के लिए कहा गया है. इसके साथ ही विभाग की ओर से पशु मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. अग्रिम कार्रवाई करते हुए परीक्षण के लिए पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर की ओर पत्र भेजा गया है. घटना स्थल के पास पंजा का निशान पाया गया चूंकि पानी गिरने के पगमार्क स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए पंजे को ट्रेश कर प्लास्टर ऑफ पेरिस से कास्टिंग की गई है. ग्रामीणों के बताए अनुसार संपूर्ण घटनाक्रम का फोटोग्राफ्स वन्य प्राणी विशेषज्ञ अंकित जायसवाल को उपलब्ध कराया गया है. उनका अभिमत लेने के बाद पाया गया कि बाघ के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- BREAKING : तेलीबांधा तालाब में कूदा रियल स्टेट कारोबारी, गोताखोरों को ढूंढने में लगे चार घंटे…
- उच्च शिक्षा विभाग की नई पहलः ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे एमपी के 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 विश्वविद्यालय, दुर्लभ पुस्तकें भी डिजिटल फॉर्मेट में मिलेंगी
- बहुमत परिक्षण से पहले खेला ! RJD नेताओं के घर ED और CBI का छापा, इनमें से एक लालू के करीबी
- एमपी के लिए राहत वाली खबरः बारिश के रेड अलर्ट जोन से बाहर हुआ एमपी, कई संभागों में हल्की बौछारें पड़ेगी, इधर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर से सीएम ने की बात, हालात की ली जानकारी
- सीएम शिवराज की बैठक आजः लोक निर्माण विभाग की बैठक में कुटीर उद्योग और पेसा कानून के नियमों की समीक्षा करेंगे, सीएम हाउस में एमपी में बाढ़ हुई क्षति का करेंगे आंकलन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक