पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़. दिन दहाड़े गांव से बाहर पेड़ से सल्फी उतारने गये युवक कुंजामी भीमा को नक्सलियों ने निर्ममता से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है. जिसमें भीमा पर पुलिस के लिए मुखबिरी किये जाने का आरोप नक्सलियों द्वारा लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि कुआकोंडा थाना क्षेत्र के माहराकरका के जंगलो में 4 नक्सलियों ने शनिवार को दिन-दहाड़े दोपहर के वक्त इस वारदात को अंजाम दिया.घटना के बाद से गांव ही में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही पुलिस ने इस मामलें में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.