प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मप्र के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में 3 साल की बच्ची ने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इस लड़की का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. प्ले स्कूल में पढ़ने वाली यह बच्ची गर्भगृह में बाबा महाकाल के सामने खड़ी होकर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करती दिखाई दे रही है.

यह नन्ही सी बच्ची अभी सिर्फ तीन साल की है, लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में ही इस बालिका ने ना सिर्फ शिव तांडव स्त्रोत बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों को भी कंठस्थ कर लिया है. यह मंत्र याद करने के लिए बड़े-बड़ो को लगातार अभ्यास और अनवरत उच्चारण करना पड़ता है. लेकिन यह बालिका बाबा महाकाल के पूजन अर्चन के साथ बड़ी आसानी और सरलता से इन मंत्रों का जाप कर रही है.

Breaking: न्यू सिटी की दौड़ में एमपी के तीन शहर, देश में कुल आठ शहर चयनित किए जाएंगे, एक न्यू सिटी के विकास पर 1000 करोड़ खर्च

उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी शर्मा की वैसे तो सिर्फ 3 वर्ष है, लेकिन छोटी सी उम्र में ही जिस तरीके से एकादशी शिवतांडव स्त्रोत और महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है. उससे हर कोई आश्चर्यचकित और प्रभावित हो जाता है. एकादशी की मां समीक्षा शर्मा बताती है कि एकादशी में यह संस्कार उसके दादाजी विजयशंकर शर्मा के माध्यम से आए है. क्योंकि विजय शंकर शर्मा प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन मंत्रोच्चार के साथ करते हैं.

एमपी कांग्रेस की 2 अक्टूबर से गांधी चौपाल: 53 हजार गांवों में गूंजेगा रामधुन, मंत्री सारंग बोले- गांधी के नाम पर राजनीतिक उल्लू सीधा करती है कांग्रेस

जिससे एकादशी उन्हें देखकर मंत्रोच्चार तो सीखी ही साथ ही उसकी रूचि पूजन पाठ में भी बढ़ गई. दादा जी के साथ ही एकादशी के पिता अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) महाकाल मंदिर के पुजारी हैं. जिनके कारण भी एकादशी श्रावण मास के साथ ही महाकाल मंदिर में होने वाले हर पर्व और उत्सव में जरूर जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus