राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2 अक्टूबर से गांधी जंयती के दिन से ‘गांधी चौपाल’ शुरू करेगी. एमपी के 53 हजार गांवों में रामधुन गूंजेगा. कांग्रेस महात्मा गांधी को गांव-गांव लेकर जाएगी. कांग्रेस गांवों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांधी चौपाल लगाएगी. रामधुन के मायने और गांधी की विचारधारा ग्रामीणों को समझाएगी. दो अक्टूबर से 30 जनवरी 2023 तक यह चौपाल चलेगी. कांग्रेस गांधी के सहारे ग्रामीण मतदाताओं पर फोकस कर रही है.

गांधीजी के नाम पर राजनीतिक उल्लू सीधा करती है कांग्रेस- बीजेपी

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस गांधी जी का उपयोग करती है. गांधी के नाम पर राजनीतिक उल्लू सीधा करती है. गांधीगिरी के साथ नियत भी ठीक होनी चाहिए. गांधी का उपयोग कर लिया, लेकिन गांधीजी के विचार को तिलांजलि दे दी. नेहरू की हठधर्मिता के कारण कांग्रेस पार्टी को बनाए रखा गया.

Breaking: न्यू सिटी की दौड़ में एमपी के तीन शहर, देश में कुल आठ शहर चयनित किए जाएंगे, एक न्यू सिटी के विकास पर 1000 करोड़ खर्च

बीजेपी गांधी को चुराना चाहती है- कांग्रेस

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी गांधीजी को चुराना चाहती है. ये सरदार पटेल को चुराना चाहते हैं. बीजेपी के पास गांधी जैसा कोई कंसेप्ट ही नहीं है. गांव का मास्टर प्लान कांग्रेस बनाएगी. ग्रामीणों से चर्चा करने के आधार पर मास्टर प्लान तैयार होगा.

बाढ़ पीड़ितों के लिए क्यों नहीं उड़ा कमलनाथ का हेलीकॉप्टर- विश्वास सारंग

मप्र में भारी बारिश से बाढ़ को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि चुनाव के दौरान कमलनाथ का हेलीकॉप्टर तैयार था. अब जब बाढ़ आई है, तो कमलनाथ का हेलीकॉप्टर क्यों खड़ा है ?

कई जिले बाढ़ की चपेट में

बता दें कि मप्र के कई जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. कई नदियां उफान पर चल रही है. जिन जगहों पर लोग फंसे हुए हैं, उन्हें बोट और हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया जा रहा है. उनके लिए सरकार खाने पीने की व्यवस्था कर रही है.

अस्पतालों में कितने पलंग हैं इसकी होगी गिनतीः एनजीटी ने प्रदूषण बोर्ड को दिए निर्देश, बेजुबानों पर जुल्म की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus