संजय विश्वकर्मा,उमरिया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने सिंधिया को कांग्रेस के लिए दीमक बताया है. अब उनके जाने से कांग्रेस आजाद हो गई है. कांग्रेस से जाने के बाद सिंधिया का फोबिया खत्म हुआ है.

Shiv Tandav Video: 3 साल की बच्ची ने महाकाल के गर्भगृह में किया शिवतांडव का पाठ, आप भी देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आज सुबह उमरिया पहुंचे हैं. इस दौरान वो मीडिया से मुखाबित हुए. उन्होंने कहा कि सिंधिया के जाने से कांग्रेस आजाद हो गई. उनकी हैसियत क्या थी वो जनता ने बता दिया. 57 साल से सिंधिया के रहते ग्वालियर में महापौर नहीं बना. मुरैना में महापौर नहीं बना. अब सिंधिया के जाने से मेयर बना है. उपचुनाव में भी सफलता मिली है.

एमपी कांग्रेस की 2 अक्टूबर से गांधी चौपाल: 53 हजार गांवों में गूंजेगा रामधुन, मंत्री सारंग बोले- गांधी के नाम पर राजनीतिक उल्लू सीधा करती है कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए दीमक के समान सिंधिया थे. उनके जाने के बाद कांग्रेस आजाद हुई है. कांग्रेस से जाने के बाद सिंधिया का फोबिया खत्म हुआ है. सिंधिया के जाने के बाद ग्वालियर चंबल संभाग में आजाद हुई है. सिंधिया कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने में लगे थे. बता दें कि जब से सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से कांग्रेस नेता उन पर निशाना साधते रहते हैं.

https://youtu.be/sVzdSWaqriY

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus