अलंकार तिवारी. सरगुजा. मोबाइल पर लंबी बातचीत करते हुए वाहन चलाते समय ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गया. बस नाले में जा गिरी. घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. 30 यात्रियों को चोटें आईं है. 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ़िलहाल किसी के हताहत होने की अब तक कोई अधिकृत सूचना नहीं मिल पाई है. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल की है. जानकारी के अनुसार बस में 45 लोग सवार थे.
राजधानी टूर एंड ट्रेवल्स की बस जशपुर जिले के कांसाबेल से अम्बिकापुर की ओर जा रही थी. इस बीच कराबेल पुल के पास बस चालक ने मोबाइल में बातचीत कर वाहन चलाते हुए पहले तो एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. बाइक सवार को बचाने के फेर में बस पुल के नीचे जा गिरी. घायलों को आनन-फानन संजीवनी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया है. सीतापुर थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है.