हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर सेना (नेवी) की तैयारी कर रहे युवराज नामक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। वह छत पर किसी से फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान वह नीचे गिर गया। आशंका है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस को मोबाइल में लास्ट तीन कॉल मिले, जिसमें उसकी माँ और एक दोस्त शामिल है, जब वह जमीन पर अचेत अवस्था में मिला तब उसका मोबाइल फ्लाइट मोड पर था। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
नेवी की तैयारी कर रहा था युवराज
दरअसल, भंवरकुआ थाना अंतर्गत अम्बिकापुरी के रजोमा हॉस्टल के रूम नंबर 36 में युवराज गहलोत किराए से रहता था। वह मूलतः खरगोन जिले के महेश्वर का रहने वाला था। गुरूवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह छत पर मोबाइल से बात कर रहा था, लेकिन कुछ देर बाद वह मुंडेर से सीधे जमीन पर आ गिरा। शुरुआती पड़ताल में यह प्रतीत हुआ कि वह संतुलन बिगड़ने से गिरा है, लेकिन यह आत्महत्या प्रतीत होता है। इसे महज एक हादसा नहीं माना जा सकता, क्योंकि गिरने से पहले उसने छत पर मुंडेर के नीचे अपनी चप्पल उतार दी थी और मोबाइल भी फ्लाइट मोड पर कर लिया था। गिरने से पहले उसने तीन अलग अलग नंबरों पर फोन पर बात की थी, जिसमें आखिरी नंबर माँ का था। मां से फोन पर बात करने के दौरान उसने कहा था कि उसका मन नहीं लग रहा, उसे अच्छा नहीं लग रहा है।
इंदौर में 4.70 करोड़ का आबकारी घोटाला मामला: सरकार ने सहायक आबकारी आयुक्त को किया निलंबित
नौका विहार में मिला था गोल्ड मेडल
युवराज को महेश्वर में बीते वर्ष नर्मदा नदी में अंतरराज्यीय नौका विहार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला था। वह स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहता था। वह नेवी में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता समाज के अध्यक्ष होने के साथ ही किसानी का काम करते हैं। कुछ माह पहले ही युवराज इंदौर आया था। यहां एक निजी एकेडमी में पढ़ाई करते हुए वह नेवी की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। परीक्षण के दौरान उसकी आंखों में कमी पाई गई थी, जिसका परिवार ने ऑपरेशन करवाया था। जानकारी है कि परिवार के आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने से उन्होंने युवराज की आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए कुछ लोगों से पैसे भी उधार लिए थे।
दो पीढ़ियों का सेना में जाने का सपना अधूरा रह गया
युवराज के पिता भी सेना में जाना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक हालातों के कारण वह सेना में भर्ती नहीं हो सके, उसके बाद युवराज के जन्म के वक़्त ही उन्होंने तय किया था कि उसे सेना में भेजेंगे। युवराज ने भी तय किया था कि वह सेना में भर्ती होगा, उसी की तैयारी करने वह इंदौर पहुंचा था, लेकिन उसकी असमय ही मौत हो गई। हालांकि यह मौत हादसा है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
वहीं भंवरकुआ टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि अम्बिकापुरी में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र की संदिग्ध मौत हुई है। वह छत से गिरा है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या प्रतीत हो रही है फिर भी सभी बिन्दुओं की पड़ताल की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक