शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब (Bada Talab) में डूबे क्रूज को बाहर निकाल लिया गया है। ‘ऑपरेशन सेलवेजिंग’ (Operation Salvaging) के तहत हैदराबाद से आई टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बड़ा तालाब में डूबे क्रूज को बाहर निकाला। पानी में डूबने से क्रूज का इंजन डैमेज हो गया है। क्रूज को से फिर ठीक करने में करीब 6 महीने लगेंगे। इसके कारण अगले 6 महीने तक भोपालवासी क्रूज में तालाब की सैर का मजा नहीं ले सकेंगे।

पति नहीं ये हैवान हैः पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद से हत्यारा पति फरार

बता दें कि चार दिन पहले आए आंधी-तूफान में क्रूज का एक हिस्सा तालाब में डूब गया था। बोट क्लब की ‘शान’ क्रूज को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने हैदराबाद की टेक्नीशियन से संपर्क किया था। 16 टन वजनी क्रूज को पानी से बाहर निकालने के लिए हैदराबाद से आई 16 लोगों की टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद क्रूज को बाहर निकाल लिया।

अनोखा प्रदर्शन का VIDEO: जंगल में चरने गई पांच भैंसे हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR तो बिन मां के बछड़ों के साथ एसपी ऑफिस में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एक बलून को क्रेन की मदद से पानी में लांच किया गया। इसके बाद बलून से लिफ्ट करके क्रूज़ को बाहर 16 लोगों की टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद क्रूज को बाहर निकालने में सफल हुए। पानी में डूबने से क्रूज का इंजन डैमेज हो गया है। साथ ही कांच के ग्लास भी टूट गए हैं।

पति नहीं ये हैवान हैः पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद से हत्यारा पति फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus