सत्यपाल राजपूत, रायपुर. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई. उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मंत्री बदहजमी के शिकार हुए हैं और अन्य किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है.

गहन जांच के लिए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. ज्यादा चिंताजनक स्थिति नहीं है. डॉ. ए धर्मा राव ने बताया कि मंत्री लखमा का बीपी, शुगर सब ठीक है. हॉट में भी कोई समस्या नहीं है. सब कुछ ठीक है. वे बदहजमी के शिकार हुए हैं. गहन जांच के लिए मंत्री को भर्ती किया गया है. कल एक बार फिर दोबारा रिव्यू किया जाएगा. रिव्यू करने के बाद फिर आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

मंत्री लखमा आज बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने कोंडागांव आए थे. बैठक शरू होते ही जब उन्हें ठीक नहीं लगा तो वे बैठक छोड़कर स्थानीय सर्किट हाउस चले गए, वहां दवा लेकर कुछ देर आराम किया. शाम 6 वे अपनी कार से रायपुर रवाना हुए. एंबुलेस के साथ डॉक्टरों को भी रवाना किया गया था ताकि रास्ते में अगर ज्यादा तबीयत खराब हुई तो तत्काल उनका उपचार शुरू किया जा सके. आज रात करीब साढ़े 10 बजे मंत्री लखमा एमएमआई हॉस्पिटल में भर्ती हुए.

डॉक्टर ए धर्मा राव ने बताया, मंत्री लखमा की स्थिति स्थिर है. थोड़ा उनको बदहजमी हुआ है, इसलिए भर्ती किया गया है. कोई ज्यादा चिंताजनक वाली स्थिति नहीं है. जैसे की अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्डिएक का कुछ प्रॉब्लम हो सकता है, ऐसा कोई प्रॉब्लम नहीं है.