Latest News: रेलवे के काउंटर से टिकट लेने वालों के मुकाबले मोबाइल से टिकट बुक करने वाले लोगों की संख्या देश में दोगुनी हो गई है. टिकट काउंटर से टिकट लेने वाले लोगों की संख्या में लगातार गिरावट दिख रही है.

 वर्ष 2021-22 में आईआरसीटीसी से देशभर में 80 फीसदी से ज्यादा टिकट बुक हुए हैं. यह टिकट उनकी वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप से लोगों ने बुक की हैं. वहीं 20 फीसदी से भी कम लोग टिकट लेने के लिए रेलवे काउंटर पर इस अवधि के दौरान गए हैं. आईआरसीटीसी की मानें तो वर्ष इस वर्ष 85 फीसदी रेल टिकट उनके माध्यम से बुक की जा रही हैं. आईआरसीटीसी से मिले आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2021-22 में कुल 41 करोड़, 74 लाख, 90 हजार टिकटें लोगों ने उनके माध्यम से बुक की हैं. यह देशभर में बुक की गई रेल टिकट का 80.43 फीसदी है. वहीं अगर रेलवे काउंटर की बात करें तो वहां से केवल 19.57 फीसदी लोगों ने ही टिकट बुक करवाई हैं. ऐसी टिकटों की संख्या लगभग 10.45 करोड़ रही है.

 आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से कुल 22.59 करोड़ रेल टिकट वर्ष 2021-22 के दौरान लोगों ने बुक की है. इनमें से 7.42 करोड़ टिकट लोगों ने खुद बुक किए हैं जबकि 15.17 करोड़ टिकटें एजेंट द्वारा बुक हुई हैं. सबसे महत्वपूर्ण आंकड़ा मोबाइल से रेलवे टिकट बुक करने का सामने आया है. वर्ष 2021-22 में आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप रेल कनेक्ट से 19.15 करोड़ लोगों ने टिकट बुक की हैं.

क्या कहते है आंकड़े

आईआरसीटीसी द्वारा वर्ष 2021-22 में बुक हुई रेल टिकट 41.74 करोड़

मोबाइल से बुक हुई रेल की टिकटें 19.15 करोड़

वेबसाइट से खुद लोगों ने की टिकट बुक 7.42 करोड़

एजेंट के माध्यम से टिकट हुई बुक 15.16 करोड़