हेमंत शर्मा, इंदौर। आईटी सिटी इंदौर से लव मैरिज के दुखद अंत का मामला सामने आया है। इंदौर में लव मैरिज के 4 महीने बाद ही नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर सेड स्टेटस रख रही थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पीएम एमवाय अस्पताल में करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं युवती की मां ने बेटी के पति पर प्रताड़ना और दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल नवविवाहिता की आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है। पुलिस ने दीपशिखा और उसके पति का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इस प्रेम कहानी को सुनकर आप हो जाएंगे हैरानः दो बच्चों की मां को नदी में डूबा समझ प्रशासन रातभर खोजती रही, वो प्रेमी के साथ सात फेरे लेने के बाद पहुंची थाने

दरअसल इंदौर के खजराना इलाके के आशा नगर में रहने वाली दीपशिखा शर्मा ने चार महीने पहले कैफे का मैनेजमेंट संभालने वाले युवक से शादी की थी। शादी के बाद दंपत्ति परिवार से अलग रह रहा था। दीपशिखा शर्मा ने गुरुवार रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। ति शुभम ने ही सबसे पहले दीप शिखा को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद युवती के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला काफी पेचीदा हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Big breaking: यूपी के बीजेपी एमएलए की बेटी की भोपाल में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

मेहंदी आर्टिस्ट थी मृतिका

मृतिका दीपशिखा मेहंदी आर्टिस्ट थी। काम के दौरान उसकी पहचान सराफा में कैफे संभालने वाले शुभम शर्मा से हुई थी। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शुभम मूलत: ग्वालियर के मुरार इलाके का रहने वाला है। वो पिछले कई सालों से इंदौर में अपने परिवार से अलग रह रहा था। 4 महीने पहले ही दीपशिखा और शुभम ने शादी की थी।

टैंकर ड्राइवर से लूटः MP से UP जा रहे चालक से कार सवार 4 बदमाशों ने की लूट, चारों आरोपी गिरफ्तार

बड़े भाई ​​​​​​​ने भी की थी आत्महत्या
दीपशिखा के बड़े भाई पीयूष ने भी कर्ज के चलते कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इस समय दीपशिखा अपने परिवार के साथ लोधीपुरा इलाके में रहती थी। सूदखोरों के कारण वो यहां से घर खाली कर वह अपनी मां के साथ छत्रीपुरा इलाके के फ्लैट में रहने आ गई। यहां भी भाई के कर्ज को लेकर सूदखोर परेशान करते रहे।

मंदिर में चोरी का LIVE VIDEO: एक सोने और 3 चांदी के मुकुट चुरा ले गया चोर, बड़वानी में चोरी की 20 बाइक समेत 2 चोर गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus