प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे में इंस्पेक्शन के नाम पर परिवार को सैर-सपाटा कराना कोई नई बात नहीं है. इसी परंपरा को जारी रखते हुए आरपीएफ के आईजी और बिलासपुर जोन के सीनियर डीएससी इंस्पेक्शन के नाम पर आज अंबिकापुर और वहां से मैनपाट जाने के लिए पहुंचे है.
लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी और बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी सहपरिवार शाही सवारी यानी सैलून लेकर अंबिकापुर पहुंचे है. यहां थाने का इंस्पेक्शन करने के बाद मैनपाट घुमने की तैयारी है.
इतना ही नहीं कागजों में यहां डॉग कैनाल के उद्घाटन का जिक्र है वह 2 साल पहले बनकर तैयार था. अब जब जोन के आईजी और सीनियर डीएससी की पूरी फैमली साथ में हो तो व्यवस्था तो करनी ही पड़ती है. लल्लूराम को पता चला है कि यहां मैनपाट में नाईट हॉल्ट और यहां शाही व्यवस्था की पूरी तैयारी है. इसके बाद कल यानी रविवार को भी साहब काम करेंगे.
अब साहब रविवार को काम करेंगे ये सुनकर थोड़ा आश्चर्य लगता है. लेकिन ये सच है कि रविवार को भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी और बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी काम करेंगे और अगला डेस्टीनेशन उनका मनेंद्रगढ़ होगा. यहां भी निरीक्षण के बाद मनेंद्रगढ़ की हसीन वादियों और अमृतधारा के झरने का भी आनंद लेंगे.
GM, AGM, CPRO और IG RPF ने नहीं दिया जवाब…
परिवार के साथ निरीक्षण के बहाने पिकनिक मनाने गए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी से इस संबंध में उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. वहीं जोन की विजिलेंस टीम के लिए भी ये जांच का विषय है कि शाही सैलून की सवारी अधिकारियों के साथ परिवार का कौन-कौन सदस्य कर रहा है और उनके पास क्या इसका वैध टिकट मौजूद है ? इस पूरे मामले में रेलवे का पक्ष लेने जोन के जीएम, विजिलेंस एजीएम, सीपीआरओ तीनों को फोन किया गया. लेकिन उक्त तीनों अधिकारियों संपर्क नहीं हो सका. हालांकि रेलवे बोर्ड के उच्छ अधिकारी रायपुर पहुंचे है, संभवतः यही कारण है कि सभी अधिकारी यहां व्यस्त है, और इसी का फायदा उठाते हुए आरपीएफ के आईजी और सीनियर डीएससी ने निरीक्षण के नाम पर पिकनिक का पूरा प्लान तैयार किया.
ये खबरें जरूर पढ़े-
- BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, सीतामढ़ी के उज्जवल बने टॉपर
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन सरकार 5 हजार करोड़ का लेगी कर्ज, रामनिवास रावत का इस्तीफा होल्ड, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री को दी बड़ी जिम्मेदारी, 3 कर्मचारी सस्पेंड, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पंजाब में निजी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी, जाने क्या है गाइडलाइन्स
- लंदन में हुई MP की तारीफ: ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ कार्यक्रम में बोले CM डॉ. मोहन- दिन दुगनी रात चौगुनी कर रहा तरक्की, मोदी की नेतृत्व क्षमता को दुनिया ने स्वीकारा
- Karnataka: वक्फ बिल पर CM सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव बोले- बिल थोपने की कोशिश कर रही केन्द्र सरकार ‘ मुस्लमानों के पास लड़ने के अलावा कोई चारा नही’