रायपुर. लगातार चुनावों में असफल होती कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पाने अब केवल फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. गुजरात में पाटीदार, महाराष्ट्र में मराठा, हरियाणा में जाट और अब देश में एससी.एसटी वर्ग को भड़का कर सत्ता में लौटने की जुगत में कांग्रेस पार्टी काम कर रही है. उक्त बातें प्रदेश भाजपा एस.टी. मोर्चा व एससी मोर्चा अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा व कृष्णमूर्ति बांधी ने कही है.
नेताद्वय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रिव्यू करने के लिए केन्द्र सरकार पहले ही एलान कर चुकी है कि एस.सी. व एसटी वर्ग के हितों के लिए बने कानून को यथावत रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर रही है. फिर भी इस मुद्दे पर कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेंकने से बाज नहीं आ रही है. कांग्रेस पार्टी फूट डालो राज करो व राज मिले तो भ्रष्टाचार करो की नीति का पालन यथावत कर रही है.
नेताद्वय ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास न नीति है न नेता है, न अच्छी नीयत है इसी कारण हर वर्ग को भड़का कर सत्ता में वापसी करने की रणनीति बना ली है. कांग्रेस पार्टी जिसमें कभी सफल नहीं होगी. क्योंकि साठ वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटने के साथ सभी समाजों का शोषण कर राज किया है. इसलिए उन पर जनता विश्वास नहीं करती. नेताद्वय ने कहा कि समाज को तोड़ कर नहीं जोड़ कर बनती है मजबूत राष्ट्र. भाजपा जनहित, राष्ट्रहित व सबका साथ सबका विकास सोच रखने वाली पार्टी है.