रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे। हवाई पट्टी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा व अन्य भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद सीएम शिवराज पीताम्बरा पीठ पर पहुंच कर मां पीताम्बरा के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

सियासतः पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे एमपी के सीएम शिवराज सिंह, मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें तेज!

सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर को दतिया पहुंचे। सीएम ने सबसे पहले पीताम्बरा मंदिर पहुंचकर मां पीताम्बरा के दर्शन लाभ लिए। पूजन अभिषेक मंदिर के पुजारियों द्वारा करवाया गया। सीएम ने वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक भी किया। वहीं मुख्यमंत्री का पीताम्बरा पीठ के ट्रस्टियों ने शॉल व मां पीताम्बरा की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। यहां मुख्यमंत्री ने स्वल्पाहार लिया और ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पीताम्बरा पीठ पहुंचने पर मीडियाकर्मियों को पुलिस ने मंदिर के गेट पर ही रोक लिया, जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को पीठ में अंदर जाने दिया। जिससे पत्रकार आक्रोशित दिखे।

दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया रेपः पीड़िता का पड़ोसी है आरोपी, घर में बुलाकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार किया

राजसत्ता की देवी मानी जाती हैं मां पीतांबरा

मां पीतांबरा राजसत्ता की देवी भी कहलाती हैं और इसी रूप में भक्त उनकी आराधना करते हैं। दूर-दूर से भक्त यहां आकर पूजा-पाठ करते हैं। मंदिर में मां पीतांबरा के साथ ही वनखंडेश्वर महादेव और धूमावती के दर्शनों का भी सौभाग्य मिलता है। यहां पूरे साल भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus