कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मख्यमंत्री (सीएम) शिवराज सिंह पीएम नरेद्र मोदी से 30 अगस्त को दिल्ली में मुलाकात कर सकते है! इन चर्चाओं के बाद प्रदेश के मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें भी तेज हो गयी है। इस मामले पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान भी सामने आया है। उनके बयान ने इन चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे दी है।

प्रद्युमन सिंह तोमर ने मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाओं को खारिज न करते हुए इन अटकलों को लेकर कहा है कि यह सीएम शिवराज का स्व-विवेकाधिकार है। ऐसे में वह जो भी निर्णय करेंगे वे उनके कार्य क्षेत्र का मामला है। सीएम का चेहरा बदलने की चर्चाओं के सवाल को वे टाल गए और कहा कि यह उनके संज्ञान में नहीं है। प्रधानमंत्री से मिलकर सीएम शिवराज बाढ़ की स्थिति का ब्यौरा देंगे।

Read More: चयनित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर: सीएम शिवराज 18 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, प्रदेश के अस्पतालों को 1172 चिकित्सक मिलेंगे, आदेश जारी

राहत कार्य और बाढ़ से हुए नुकसान का भी ब्यौरा पेश करेंगे। सीएम मध्यप्रदेश के लिए राहत पैकेज मांग सकते हैं। मध्यप्रदेश के चुनावी समीकरणों पर भी चर्चा हो सकती है।

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

बता दें कि सीएम शिवराज की पीएम मोदी से होने वाली संभावित मुलाकात की चर्चा के बाद मध्यप्रदेश में सियासी पारा और ज्यादा बढ़ गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus