मनोज उपाध्याय, मुरैना/इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ ने जमकर तबाही बचाई। चंबल नदी के किनारों पर बसे कई गांव पूरी तरह डूब गए थे। वहीं आज जब चंबल का जलस्तर कम होने पर घेर गांव के ग्रामीण पहुंचे गांव पहुंचे तो उनको एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसे देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर चंबल नदी में छोड़ दिया।
खंडवा में दो जगहों पर निकले जहरीले सांप
इधर, खंडवा में बारिश थमने के बाद अब जीव जंतु अपने बिलों से बाहर आने लगे हैं। खंडवा जिले के दो अलग-अलग जगहों में जहरीले सांप निकले, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
पहला मामला सिहाडा रोड का है। जहां करीब 5 फीट कोबरा सांप निकलने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं दूसरा सांप रेलवे क्वार्टर के पास एक व्यक्ति के घर में निकला, जो घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप था। इसकी भी लंबाई करीब पांच फीट है। दोनों ही सांप बड़े जहरीले हैं, जिनके काटने से आदमी की मौत भी हो सकती है। वन विभाग के टीम ने दोनों ही सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के जीव जंतु अगर आपके घर के आसपास दिखे तो उन्हें मारे नहीं, वन विभाग को सूचना दें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक