कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रशासन ने बिना अनुमति के करीब 2 एकड़ पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। प्रशासनिक टीम ने 4 निर्माणधीन मकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।

दरअसल, जबलपुर के कठौंदा इलाके में बिना अनुमति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने ध्वस करने की कार्रवाई की। 800 स्कवेयर फिट पर बने चार मकानों को जमींदोज किया गया। जिसकी कीमत 60 लाख रूपए की बताई जा रही है। इस दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात रहे।

गोविंदा आला रे आला… बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गाया भजन, सांसद शंकर लालवानी ने किया डांस, देखिए VIDEO

मंदसौर में जर्जर मकान को तोड़ने के दौरान हादसा

मंदसौर के सुवासरा में जर्जर मकान को तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान तोड़ रहे एक मजदूर की दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रथम मंजिल की दीवार तोड़ने के दौरान मजदूर दीवार समेत नीचे गिर गया। जिससे दबने से उसकी मौत हो गई। हादसा केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के ऑफिस के सामने हुआ।

धर्म-कर्म: CM शिवराज ने किए मां-पीताम्बरा के दर्शन, मंदिर के ट्रस्टियों ने शॉल व मां की तस्वीर भेंट कर किया सम्मान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus