कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर पुलिस ने साल 2021-22 में गुम हुए 56 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए है। वहीं गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 मे गुम हुए 56 मोबाइल को साइबर पुलिस ने बरामद किए। सोमवार को एसपी कार्यालय में असली मालिकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। बरामद किए गए 56 मोबाइल की कीमत करीब 9 लाख रुपए है।
एमपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइलों में Oppo, Redmi, रियलमी, Vivo, Samsung और अन्य कम्पनी के फोन शामिल हैं।जिनसे मोबाइल बरामद किए हैं उन पर किसी प्रकार का कोई केस नहीं बनाया है, क्योंकि उन्होंने स्वयं अपनी मर्जी से मोबाइल पुलिस को सौंपे हैं।
इधर, मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल मिलने की उनको कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब एसपी कार्यालय से गुम मोबाइल के मिलने की सूचना मिली तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ। पुलिस को इस कार्य के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक