अमित शर्मा, श्योपुर/ इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। मध्यप्रदेश के श्योपुर में बीजेपी के दो नेताओं के बीच मनमुटाव सोमवार को मारपीट में बदल गया। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष व उसके गुर्गों ने मंडल अध्यक्ष की बीच बाजार जमकर पिटाई कर दी, जिससे मंडल अध्यक्ष लकी सुमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोलः 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, पूरे देश से जुटेंगे दिग्गज नेता और कार्यकर्ता

दरअसल, पमानपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। लेकिन भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश मीणा को कार्यक्रम की सूचना पहले से नहीं देने पर वो भड़क गए और अपने गुर्गों को बुलाकर सोईकला कस्बे में चलती हुई बाइक से खींचकर बीच बाजार मंडल अध्यक्ष लकी सुमन की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घायल मंडल अध्यक्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह बीच बाजार बीजेपी के नेता द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता से मारपीट करना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना ने जिले में नेताओं के बीच कलह और आंतरिक गुटबाजी की पोल खोल दी है। वहीं एसडीओपी का कहना है कि, पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने लकी सुमन के साथ मारपीट की है। मामला दर्ज करके जांच कराई जा रही है।

कोबरा सांप के अंडे उगलने का VIDEO: यहां विधायक के बेटे राजनीति से दूर, जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर बचा रहे लोगों की जान

तीन आरोपियों ने एक युवक के साथ की मारपीट

इधर, इटारसी में एक युवक के साथ तीन युवकों ने सरेराह डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, शहर के गणेश नगर कॉलोनी निवासी अभिषेक मालवीय के साथ कार में स्कैच आने की बात पर तीन युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अरुण, लोकेश और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

MP के 7 लोग छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल में डूबे: 3 के शव बरामद, 3 की तलाश जारी, एक महिला अस्पताल में भर्ती, सरकार ने की मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus