लखनऊ. यूपी में डायरिया जानलेवा हो गया है. माहभर में आठ लोगों की मौत हो गई है. डायरिया से इतनी बड़ी संख्या में मौत कई साल बाद हुई है. इसके पीछे साफ-सफाई में लापरवाही मूल कारण माना जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में संक्रामक बीमारियां फैली हुई हैं.

प्रदेश में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. डायरिया से माहभर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अगस्त माह में अब तक 577 मरीज मिल चुके हैं. गोंडा-अयोध्या समेत प्रदेश के 20 जिले डायरिया के चपेट में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का जागरूकता अभियान चलाने का दावा फेल हो गया है. इस साल मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है. अप्रैल से जुलाई 2022 तक डायरिया के 358 मरीज मिले थे और नौ मरीजों की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : एंबुलेंस नहीं मिलने पर 2 साल के मासूम के शव को हाथ में ले जाने को मजबूर हुआ भाई, लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गुस्सा

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जुलाई 2022 तक डायरिया के 358 मरीज मिले थे और नौ लोगों की मौत हुई थी. जबकि अकेले अगस्त माह में 577 मरीज मिले, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है. इस तरह वर्ष 2022 में अब तक कुल 935 मरीज मिले चुके हैं, जिसमें 17 की मौत हो गई है. इससे पहले वर्ष 2020 में सिर्फ 40 मरीज मिले, जिसमें एक भी मौत नहीं हुई थी. वर्ष 2021 में नवंबर माह तक 1187 मरीज मिले थे, जिसमें 13 की मौत हुई थी. यदि अगस्त 2021 तक का आंकड़ा देखा जाए तो प्रदेश में डायरिया के 261 मरीज मिले थे, जिसमें पांच की मौत हुई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक