Lok Sabha Eelction 2024. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटा, फिर क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा. अब इनकी नजर आपकी प्रॉपर्टी पर लगी हुई है.

सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने महाराजा सुहलदेव का स्मारक बहराइच में बना दिया है. मैं सपा, कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कभी पुष्पांजलि अर्पित करने गए. ये लोग दरगाह पर जाएंगे. लेकिन, वहां नहीं जाएंगे, क्योंकि इन्हें डर है कि कहीं इनका वोट बैंक न खिसक जाए.

इसे भी पढ़ें – UP Lok Sabha Election : चौथे चरण की 13 सीटों पर है BJP का कब्जा, क्या इस बार भाजपा बचा पाएगी ये सीटें?

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. चौथे चरण से मोदी लहर सुनामी का रूप लेने जा रही है. जनता-जनार्दन से यही आवाज आ रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार. जब हम ‘400 पार’ की बात करते हैं तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक