पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिला सिंगरौली के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चौकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले 10-12 व्यक्ति छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटरफॉल गए थे। जहां 7 लोग पानी में डूब गए। तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 01 महिला को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 03 अन्य की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना पर सिंगरौली पुलिस द्वारा परिजनों के साथ पुलिस बल रवाना किया गया है। मौके पर एसडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं MP सरकार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले कुछ लोग रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोपहर 12 बजे के आसपास सभी लोग नहाने के लिए पानी में उतर गए। इस दौरान अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने लगा।

घटना के वक्त आसपास कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने अपने स्तर पर रेस्क्यू किया। बाद में सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। डेडबॉडी निकाली जा चुकी है, बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

सिंगरौली एसपी ने बताया कि मृतकों में हिमांशु पिता कमलेश सिंह, रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह एवं ऋषि सिंह पिता अनिल सिंह शामिल हैं। बाकी अभी तीन लोगों की तलाश जारी है, जिन तीन लोगों की तलाश जारी है, उनमें श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह, श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंह और अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह शामिल हैं, जबकि सुलेखा सिंह पत्नी ऋषभ सिंह जीवित अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही सीएम शिवराज ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से चर्चा की। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी फोन पर रमदहा जलप्रपात में हुई दुर्घटना के विषय में अवगत कराया और रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा

साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात दुर्घटना में हताहत हुए प्रदेशवासियों के परिजन स्वयं को अकेला न समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी।


मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus