लखनऊ. राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. यहां अगस्त माह में डेंगू के 28 मरीज मिले हैं. अलग-अलग इलाकों से डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. सर्वाधिक मरीज आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है. खदरा, फैजुल्लागंज, त्रिवेणी नगर, केशव नगर, तेलीबाग, आशियाना व आलमबाग ठाकुरगंज इलाके के कंटेनमेंट जोन में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.

आरोप है कि पुराने कंटेनमेंट जोन में टीम के जरिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. अफसरों का कहना है कि जिन जगह से केस मिल रहे हैं, वहां पर कार्रवाई कराई जा रही है. टीम के जरिए कंटेनमेंट जोन में फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव पूरी तरह से शिथिल पड़ा है. शहर के निजी लैब-अस्पतालों में मरीजों के कार्ड टेस्ट पर डेंगू की पुष्टि कर रिपोर्ट थमाई जा रही है. मरीजों की एलाइजा जांच तक नहीं कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, माहभर में 8 लोगों की मौत

निजी अस्पताल कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहे हैं. कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट सीएमओ ऑफिस तक नहीं जा रही है. इससे डेंगू मरीजों का सही आंकड़ा भी विभाग के पास नहीं पहुंच रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक