![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण सड़कों के अलावा रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर व कांकेर जिले में पुलों के निर्माण के लिए 927.27 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत पहले ही 495 करोड़ की लागत के कुल 4132 कार्य स्वीकृत हैं. इन निर्माण से राज्य में आवागमन की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत के कुल 39 पुलों के कार्य के लिए जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर एवं कांकेर में 927.27 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें से 602 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत 495 करोड़ की लागत के कुल 4132 कार्य स्वीकृत हैं, जिसमें से 2245 कार्य पूर्ण, 870 कार्य प्रगतिरत हैं एवं 973 कार्य निविदा स्तर पर है. इसके साथ ही एडीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 24 कार्य प्रगतिरत है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2019/11/tamrdhwaj-sahu.jpg?w=1024)
आरपीसीएलडब्ल्यूई योजनांतर्गत 3535 करोड़ की लागत के कुल 310 स्वीकृत कार्य में से अब तक 161 मार्ग पूर्ण, 07 पुल निर्माण पूर्ण, 139 कार्य प्रगति पर एवं 03 कार्यों की पुनर्निविदा की गई है. समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई है कि आयोजनोत्तर मद में 452 करोड़ की लागत के कुल 1050 स्वीकृत कार्य में से अब तक 827 कार्य पूर्ण, 176 कार्य प्रगति पर एवं 47 कार्य निविदा स्तर पर हैं.
बता दें कि जर्जर सड़कों, भवनों, पुल-पुलियों के मरम्मत एवं संधारण के कार्य जारी है. यही नहीं समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा इनका निरीक्षण भी किया जा रहा है. ई-श्रेणी पंजीयन अंतर्गत लगभग 06 हजार युवाओं का पंजीयन हुआ है, जिन्हें लगभग 300 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गये हैं और अनुबंध के प्रावधान अनुसार लगभग 3500 इंजीनियरों को नियोजित किया गया है.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- BREAKING : तेलीबांधा तालाब में कूदा रियल स्टेट कारोबारी, गोताखोरों को ढूंढने में लगे चार घंटे…
- उच्च शिक्षा विभाग की नई पहलः ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे एमपी के 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 विश्वविद्यालय, दुर्लभ पुस्तकें भी डिजिटल फॉर्मेट में मिलेंगी
- बहुमत परिक्षण से पहले खेला ! RJD नेताओं के घर ED और CBI का छापा, इनमें से एक लालू के करीबी
- एमपी के लिए राहत वाली खबरः बारिश के रेड अलर्ट जोन से बाहर हुआ एमपी, कई संभागों में हल्की बौछारें पड़ेगी, इधर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर से सीएम ने की बात, हालात की ली जानकारी
- सीएम शिवराज की बैठक आजः लोक निर्माण विभाग की बैठक में कुटीर उद्योग और पेसा कानून के नियमों की समीक्षा करेंगे, सीएम हाउस में एमपी में बाढ़ हुई क्षति का करेंगे आंकलन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक