सुनील पासवान,बलरामपुर. जिले में एक अजीबो गरीब घटना तब देखने को मिली. जब एक युवक बाइक चलाते हुए पुल से जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने इस बाईक सवार को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर पुल से 40 फिट नीचे नहर में जा गिरा. इस दृश्य को जिसने भी देखा उसे यही लगा की पुल से गिरने के बाद युवक की मौत हो गई होगी.
इसी बीच कुछ देर बाद पुल के नीचे गिरा युवक खुद से ही उठ खड़ा हुआ और वापिस पुल पर आ गया. जिसे देख पुल पर मौजूद लोग भी चौंक गये. इस घटना के दौरान युवक के हाथ में मामूली चोटें जरूर आई हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ झारखंड नेशनल हाईवे के कनहर पुल की बताई जा रही है. घटना के समय युवक मोबाईल पर बात कर रहा था, जिसके चलते वह ट्रक से टकरा गया था.
वहीं इस घटना को देखने के बाद लोगों के मुंह से एक ही बात निकली ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’.