रायपुर. ये बंटी (अभिषेक बच्चन) और बबली (रानी मुखर्जी) की रील लाइफ कहानी नहीं है. बंटी और बबली फिल्म की तरह लाखों रूपये का चूना लगाने का यह मामला रियल लाइफ की है. सोने-चांदी के जेवरात समेत बंटी (अखिलेश समदड़िया) और बबली ( पत्नी- मनीषा समदड़िया) को पुलिस ने आज चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर आज राजधानी कोतवाली थाना लाया गया है. दोनों आरोपी विगत दो वर्षों से रायपुर में रह रहे थे. ग्रीष्मा लुनिया ने कोतवाली थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाया था. प्रार्थिया ग्रीष्मा लुनिया के शिकायत के मुताबिक आरोपी बंटी बबली ने उनसे तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर 11 लाख रूपये ठग लिए थे.