दिल्ली. कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन व्यापार विहार के त्रिवेणी भवन में हुआ. राहुल गांधी के वक़्त बदलाव का वाक्य को लेकर संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएल पुनिया प्रदेश काँग्रेस प्रभारी पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल,रविन्द्र चौबे, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष राम दयाल उइके बिलासपुर प्रभारी करुण शुक्ला शामिल हुए. बूथ लेवल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को विशेषज्ञों ने टिप्स दिए.
साथ ही राहुल गांधी से सीधे जुड़ने के लिये शक्ति एप के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया ताकि राहुल गांधी का मैसेज सीधे बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे. पीएल पुनिया ने कहा कि बूथ के कार्यकर्ता से हम वार्ड और वार्ड से विधान सभा जीतेंगे और इसी तरह हर विधान सभा जीतेंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बूथ के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार के कुशासन को घर घर पहुँचाना है. वक्त बदलाव का है संदेश के साथ नेता मंच के बजाय नीचे बैठे थे.