सत्यपाल राजपूत, रायपुर. झारखंड में मचे सियासी बवाल के बीच UPA गठबंधन के 41 विधायक मंगलवार को रायपुर पहुंच चुके हैं. सभी शहर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. इस बीच एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें रिसॉर्ट में शराब ले जाते हुए एक गाड़ी दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये शराब रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों के लिए जा रही है. अब इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी रमन के बयान को आड़े हाथों लिया.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने रिसॉर्ट में विधायकों को कथित तौर पर शराब पहुंचाए जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि-
भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए!
छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं।
असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी।
दूसरे पार्टी के विधायक ले गए तब बोलती बंद क्यों थी ?- CM
रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को यह देखना चाहिए कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान के विधायक, महाराष्ट्र के विधायक दूसरे पार्टी के उठा उठाकर ले गए तो उस समय उनकी बोलती बंद क्यों थी, उस समय बोलाना था.
रमन सिंह को इतनी तकलीफ क्यों ?- CM
सीएम ने कहा कि ये तो हमारे पार्टी के लोग हैं, हमारे गठबंधन के लोग हैं, इसमें उनको तकलीफ क्यों हो रही है. उनको काफी तकलीफ इसलिए है कि विधायकों को खुला छोड़ देते तो खरीद फरोख्त करते. जिस तरह महाराष्ट्र के बाद चल रही है 50 खोखा, झारखंड में चल रहा 20 बीस खोखा, रमन सिंह इसको बताएं, आखिर वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
इसे भी पढ़ें :
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक