रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुंद)। प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. यहां पारा 40 डिग्री के आसपास है. ऐसे में जंगली जानवरों के लिए भी आफत आ गई है. दरअसल पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया पिथौरा में, जहां जंगल से भटककर एक हिरण पानी की तलाश में गांव में पहुंच गया.
कौहाकूड़ा गांव के एक किसान के घर में हिरण घुसा है. इसे देखने के लिए गांववालों की भीड़ जुट गई है. लोगों ने हिरण के गांव में घुसने की खबर वन विभाग को दे दी है. वहीं लोगों को देखकर हिरण काफी भयभीत नज़र आ रहा है.