राजनांदगांव। गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 3 नक्सलियों को यहां ढेर कर दिया है. मृतकों में डीवीसी सदस्य हार्डकोर नक्सली सुनील कुलमेथे और उसकी नक्सली पत्नी स्वरूपा भी शामिल है. वहीं तीसरे नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. बॉर्डर से सटे सिरोंचा तहसील के सिरकोंडा के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है.
बता दें कि तीनों नक्सली काफी वक्त से सक्रिय थे. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. तीनों नक्सली कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके थे.