नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट पर अपने फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. यानि कि जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया था, वो जारी रहेगा. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ‘हम एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बेगुनाह को सजा नहीं होनी चाहिए’.
सुप्रीम कोर्ट ने आज एससी-एसटी एक्ट के मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की. गौरतलब है कि कल इस एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद किया गया था. दलितों ने पूरे देश में जमकर हंगामा किया और कई राज्यों में जबरदस्त हिंसा हुई.
फिलहाल कोर्ट ने सभी पार्टियों से 2 दिनों में जवाब मांगा है. मामले में अगली सुनवाई 10 दिनों के बाद होगी. बता दें कि पुनर्विचार याचिका केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को दायर की गई थी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिया लोकसभा में बयान
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर लोकसभा में बयान दिया. जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि देश में कल हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से मध्यप्रदेश में 6, यूपी में 1 और राजस्थान में एक मौत हुई है. राजनाथ सिंह ने कहा कि संविधान में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को पूरी सुरक्षा दी गई है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.
कल की हिंसा में 14 लोगों की हुई थी मौत
कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. इसे छत्तीसगढ़ में विपक्ष ने समर्थन भी दिया था. कल भारत बंद के दौरान कई राज्यों में जमकर हिंसा भी हुई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा हिंसा मध्यप्रदेश में हुई.