रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई के लिए एयरपोर्ट पर बीजेपी के सत्ता और संगठन के कई मंत्रियों और नेताओं का जमावड़ा रहा, लेकिन वीआईपी लाउंज में शाह के साथ हुई रायशुमारी में केवल चंद चेहरे ही नजर आए.

अमित शाह की एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय सरीखे नेताओं से ही रायशुमारी हुई.

बाहर इंतजार करते नेता

जिए वक़्त एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में अमित शाह प्रदेश सरकार और संगठन के चंद नेताओं से मुखातिब थे, ठीक उस वक़्त लाउंज के बाहर मंत्री केदार कश्यप, रमशीला साहू, दयालदास बघेल, प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी समेत कई प्रमुख चेहरे बाहर खड़े नजर आए.

बताया जाता है कि अमित शाह को प्रदेश संगठन के नेताओं ने चुनावी रणनीति को लेकर ब्रीफ किया है. छत्तीसगढ़ में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होना है और बीजेपी राज्य की सत्ता में चौथी बार काबिज होने की कवायद में जुटी है.