संतोष तिवारी,जगदलपुर. नदी में नहाने गये पांच बच्चों में से दो बच्चे लापता हो गये है. वही तीन बच्चों का सकुशल बचा लिया गया है. घटना जगदलपुर के इंद्रावती नदी की है.
बताया जा रहा है कि रोज की तरह बुधवार को भी क्रिकेट खेलने के बाद पांच बच्चे इंद्रावती नदी में नहाने गये थे. नहाने के दौरान ही ये बच्चे नदी में गहराई में चले गये. जिसके बाद जैसे तैसे करके तीन बच्चे नदी से बाहर निकल आये, लेकिन दो बच्चे का अब तक पता नहीं चल सका है. जिसमें से एक बच्चे का नाम तबरेज खान है ओर दूसरे बच्चे के नाम की जानकारी नही मिल सकी है.
वही घटना के बाद इस नदी में लापता हुए बच्चों की खोजबीन के लिए गोताखोरो को भी बुलाया गया, लेकिन ये गोताखोर बिना किसी तैयारी के ही घटना स्थल पर पहुंच गये. न तो इनके पास आॅक्सिजन सिलेन्डर था और न ही डूबते को बचाने के लिए रस्सी. जिसके चलते ये गोताखोर नदी में लापता हुए बच्चों की तलाश सिर्फ नदी के उपर ही कर रहे है.
बहरहाल अब तक डूबे हुए बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है. हालांकि इन बच्चों की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है.