साल 2019 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे होनहार पेसर Arshdeep Singh एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं चल पाए. यही नहीं मैदान में वह क्षेत्ररक्षण के दौरान भी काफी ढीले नजर आए. आखिरी ओवरों में जब मैच नाजुक परिस्थिति में थी तभी अर्शदीप ने अली का कैच छोड़ा दिया उस दौरान वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. जिसके बाद पाक बल्लेबाज ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर Arshdeep Singh को खालिस्तानी बताया जा रहा है.
बता दें कि पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज Arshdeep Singh बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन बीते कल पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं चल पाए. पाक फिनिशर आसिफ अली का आसान कैच छोड़ने के बाद Arshdeep अपना खाता भी नहीं खोल पाए. आसिफ अली ने मौका पाकर महज आठ गेंदों में दो चौके और एक छक्का की मदद से 16 रनों की बेशकीमती पारी खेली.
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK : Pakistan के खिलाफ मैच हारकर भी Rohit Sharma ने रचा इतिहास, Asia Cup में ऐसा करने वाले बने भारतीय …
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंशुल सक्सेना ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए Arshdeep Singh के विकिपीडिया पर छेड़छाड़ करने वाले को पाकिस्तान का होने की आशंका जताया है. भारतीय क्रिकेटर के साथ विकिपीडिया पेज भी छेड़छाड़ किया गया है. उन्हें यहां खालिस्तान पंजाब का हिस्सा बताया गया है.
अंशुल सक्सेना ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि कि ‘यहां मैंने जो कुछ भी साझा किया यह सिर्फ नमूना है. साफतौर पर पता चल रहा है कि पाकिस्तानी यूजर्स ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी कहकर अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. दुखद बात यह है कि भारत के भी कुछ लोग इस जाल में फंस गए हैं और अर्शदीप को उसी तरह ट्रोल कर रहे हैं. पाकिस्तान तो यही चाहता है.’
हालांकि, भारतीय क्रिकेटर के बचाव में कई खिलाड़ी सामने आए हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज भी Arshdeep Singh के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए अर्शदीप का बचाव किया और अर्शदीप को ट्रोल न करने का आग्रह किया है. इस पर हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ”मेरा भारतीय टीम के फैंस से आग्रह है कि खेल में सभी गलतियां करते हैं. हम सभी इंसान हैं. कृपया इन गलतियों के लिए किसी को अपमानित नहीं करें.”
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से दी मात, रिजवान और नवाज ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, खेली मैच जिताऊ पारी…
वहीं हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ”अर्शदीप सिंह की निंदा करना बंद कीजिए. कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है. हमें भारत के खिलाड़ियों पर गर्व है. पाकिस्तान हमने अच्छा खेला. अर्श और टीम को लेकर घटिया बातें शर्मनाक हैं. अर्श गोल्ड हैं.”
बता दें अर्शदीप सिंह 2019 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में शिरकत कर रह हैं. उन्होंने देश के लिए अबतक नौ टी20 मुकाबले खेलते हुए 13 सफलता प्राप्त की है. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन खर्च कर तीन विकेट है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक