पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाया. जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मुकाबले में भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने Pakistan के खिलाफ आक्रामक शुरुआत किया, लेकिन अपनी इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. इस मैच में कप्तान Sharma ने अपनी छोटी पारी के दम पर ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Rohit Sharma ने रचा इतिहास

बता दें कि एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाक के खिलाफ Rohit Sharma शानदार लय में थे, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रह गए. Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर 175.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 28 रन बनाए, जिसमें 2 लंबा छक्का और 3 चौका लगाया है. वहीं, इस पारी को खेलने के साथ उन्होंने दिग्गज प्लेयर और भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni को पीछे छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से दी मात, रिजवान और नवाज ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, खेली मैच जिताऊ पारी…

Rohit Sharma एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनके नाम पर कप्तान के तौर पर 18 छक्के दर्ज हो गए हैं. वहीं, धोनी ने एशिया कप में कप्तान के तौर पर 16 छक्के लगाए हैं. 

सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे 

वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ दो छक्के लगाते ही Rohit Sharma ने एशिया कप में अपने 25 छक्का पूरा कर लिया है और Dhoni के साथ ही उन्होंने Sanath Jayasuriya को भी पीछे छोड़ दिया है. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप में 23 छक्के हैं.

एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

26 छक्के – शाहिद अफरीदी

25 छक्के – रोहित शर्मा

23 छक्के – सनथ जयसूर्या

18 छक्के – सुरेश रैना

16 छक्के – एम एस धौनी