विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. दुष्कर्म पीड़ित युवती पर दो बाइक सवार अज्ञात युवकों के द्वारा चाकू से हमला करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. राहत की बात यह रही हमले में युवती को सिर्फ हाथ के बाजू में ही चोट पहुची है. वही ने इस घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र का है, जहां मंगलवार की शाम एक दुष्कर्म पीड़िता घरेलू सामान लेने के लिये अपने किराये के घर से निकलकर पेंड्रा के नया बस स्टैंड इलाके में आयी थी. उसी दौरान दो अज्ञात बाईक सवार युवक वहां आये और अचानक युवती के उपर चाकू से हमला करके वहां से फारार हो गये. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
बाद में आसपास के लोगों ने किसी तरह खुन से लथपथ युवती को पहले पेंड्रा थाने लाये और उसके बाद उसे पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में लेकर गये. जहां से युवती को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गयी है. राहत की बात ये रही की युवती को हाथ में चोट लगी वो ज्यादा गहरी नही थी.
पीड़िता की माने तो उस पर हमला कराने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला गौरेला के लालपुर गांव में पदस्थ पटवारी यासीन मरकाम और उसका एक पूर्व सरपंच दोस्त है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी लगातार उसके उपर दुष्कर्म के मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे है और समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे है. इस हमले के पीछे भी पीड़िता ने उन्हीं के उपर शंक जाहिर किया है.
वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात बाईक सवार दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.