अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में होमगार्ड सैनिकों से संबंधित प्रस्ताव, होमगार्ड को तीन साल में एक बार कॉल ऑफ का प्रस्ताव, बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए 950 अतिरिक्त एसडीआरएफ (SDERF) में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने की योजना पर चर्चा होगी। सरकार आज आदिवासियों को सौगात दे सकती है। बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना लाने की तैयारी है। टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 10 हज़ार से एक लाख तक ऋण देने का भी फैसला हो सकता है। कैबिनेट में लाड़ली लक्ष्मी को कॉलेज में प्रवेश पर 25 हजार रुपये मिलने का प्रस्ताव, पट्टा नवीनीकरण करने पर स्टाम्प शुल्क, एक वर्ष से कम अवधि होने पर 500 रुपये का शुल्क आदि प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज हो गई है। सीएम शिवराज आज करेंगे इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा। दोपहर 3. 45 बजे मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी। बड़ी संख्या में निवेशकों का ध्यान प्रदेश की ओर खींचने को लेकर चर्चा होगी। देश और विदेश के निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। जनवरी में प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होनी है। बड़े निवेशकों की लिस्ट तैयार करने के लिए सीएम निर्देश दे चुके हैं । देश विदेश में मौजूद भारत के राजदूतों से भी संपर्क किया जा रहा है।
राजनीतिक मामलों को लेकर मंत्रालय में सीसीपीए (CCPA) की बड़ी बैठक आज होगी। राजनीतिक मामलों को लेकर बनाई गई मंत्रियों की समिति की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। बैठक दोपहर एक बजे मंत्रालय में होगी। राजनीतिक नियुक्तियों के खाली पद को लेकर चर्चा हो सकती है। निगम, मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण के साथ सहकारी समितियों, सरकारी वकीलों की नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक