रायपुर. मिस फेमिना छत्तीसगढ चयनित हुई राष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी माॅडल सामाजिक कार्यकर्ता एमबीए पी स्पंदना बुधवार को रायपुर पहुंची. जहां वे नगर निगम व्हाईट हाउस पहुंची और महापौर प्रमोद दुबे से सौजन्य मुलाकात की.
इस दौरान महापौर ने मिस फेमिना छत्तीसगढ पी स्पंदना का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही उन्हें रायपुर व छत्तीसगढ की गौरव निरूपित करने वाला बताया. इसके अलावा महापौर ने समस्त राजधानी वासियों से पी स्पंदना को मिस फेमिना इंडिया बनाने आगे आकर उनके फेसबुक इंस्टाग्राम में फालो करके अधिकाधिक सहयोग प्रदान करने का आव्हान भी किया. जिससे रायपुर व छत्तीसगढ राज्य का गौरव बढ़ाया जाय सके.
महापौर ने पी स्पंदना का शहर के प्रथम नागरिक के रूप में स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाईयां देते हुए सम्मान किया एवं मिस फेमिना इंडिया प्रतियोगिता में सफल रहने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी.