योगेश शर्मा. बिल्हा. चकरभाठा थाना अंतर्गत नगाराडीह गांव में कब्र खोदने पर गड़े मुर्दे नहीं बल्कि देशी बर्तनों में लाखों रूपये की देशी शराब निकलती है. इस गांव के संबंध में लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब यहाँ छापेमार कार्रवाई की तो पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए. यहाँ कई परिवार के लोगों ने श्मशान घाट के कब्रगाहों में शराब गाड़कर रखा है. गांव के कई परिवारों ने अपने बाड़ी, कुआँ, खोहर जगह-जगह देशी शराब छुपा रखी थी.
पुलिस ने जब इस गांव में ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो इतनी शराब निकली की पुलिसकर्मियों का दिमाग ही चकरा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगभग डेढ़ से दो लाख रूपये तक की देशी शराब जब्त की गई है. बड़े-बड़े गैलन, पानी भरने के बर्तनों में शराब छिपाकर रखी गई थी. आरोपी त्रिलोचन रात्रे, ओम प्रकाश रात्रे, घोषो कुर्रे, सरस्वती बाई रात्रे व अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है. चकरभाठा पुलिस बल आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.
देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SGwVBg3dinI[/embedyt]