क्वींसलैंड, गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहले दिन भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. वेटलिफ्टिंग के 56 किलोग्राम (मेंस) कैटेगरी में गुरुराजा पुजारी ने इंडिया को सिल्वर मेडल दिलाया है. वहीं वेटलिफ्टिंग की इसी कैटेगरी में मलेशिया के मोहम्मद एएच इजहार अहमद को गोल्ड मिला है. श्रीलंका के चतुरंगा लकमल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
कर्नाटक के रहने वाले गुरुराजा पुजारी ने कुल 249 किलोग्राम का वजन उठाया. ट्रक ड्राइवर के सपूत गुरुराजा ने आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया.
पुजारी ने 2016 के साउथ एशियन गेम्स में इसी कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया था. वहीं इस साल पेनांग में आयोजित कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया था.