रायपुर. दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक तस्वीर साझा किया है. ये तस्वीर पोस्ट करते ही लाइक और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया में ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दिशा पाटनी ने अपने फिटनेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया है. बागी-2 फिल्म से इन दिनों दिशा पाटनी जमकर सुर्खियाँ बटोर रही है.

 

https://www.instagram.com/p/BhJkN0-FDuN/?r=wa1

पाटनी अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत कर रही है. उन्होंन जिम में पसीना बहाने के बाद अपने एब्स दिखाने के लिए ये फोटोशूट साझा किया. लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने अपना टीशर्ट ऊपर उठाया लोग उनके दीवाने बन गए. पाटनी का ये फोटो सिर्फ इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख लाइक पा चुका है. जबकि लाखों बार दूसरे सोशल साइट पर वायरल हो चुका है.  लोग लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं. किसी का कहना है कि दिशा पाटनी का ये सिक्स एब्स फोटोग्राफ्स उनकी जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आई है. तो कोई बागी-2 में दिशा की किरदार की जमकर तारीफ की है.

बागी की ताबड़तोड़ कामयाबी के बाद पाटनी बॉलीवुड की हॉट एक्सट्रेस बन चुकी हैं. उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पाटनी का जन्म बरेली भारत में हुआ था. वेसे मूल रूप से दिशा उत्तराखंड के टनकपुर के आमबाग की रहनी वाली हैं. दिशा की बहिन खुशबु पाटनी सेना में केप्टन के पद पर तैनात हैं. इनके पिता जगदीश पाटनी बरेली में रहते हैं. दिशा ने यहीं पर ही पढाई पूरी की है. पाटनी ने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म लोफर से की थी. बताया जाता है कि मायानगरी में अपनी अदाओं का जादू बिखेरने के लिए पाटनी केवल पांच सौ रुपये लेकर मायानगरी पहुंची थी.उनकी पहली फिल्म तेलगु थी. जिसका नाम था, लोफर.

वैसे वो पहली बार लोगों की नज़र में तब आई थी जब उन्होंने कैडबरीज़ बबल्स का एड किया था. इसके बाद वो एमएस धोनी मूवी में वो धोनी की प्रेमिका बनी थीं जिसकी मौत कार हादसे में  हो जाती है. फिल्म में छोटा रोल होने के बाद भी पाटनी की मुस्कान ने लोगों को दीवाना बना दिया था. इसके बाद एक मूवी में उन्हें साइन किया गया लेकिन बाद में रिप्लेस कर दिया गया था. अब बागी-2 से पाटनी बेहद खुश है. अगली मूवी के लिए वो जमकर पसीना बहा रही है.