वेकटेंश द्विवेदी, सतना। गुजरात के पानी में यह तासीर है कि सही इस्तेमाल हो तो गांधी और सरदार बन जाते हैं और गलत इस्तेमाल हो तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह बन जाते हैं। यह बयान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने सतना के रामनगर में दिया है। राजेंद्र सिंह रामनगर में सत्ताधारी सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन में शामिल हुए थे और कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया को यह बयान दिया। राजेंद्र सिंह के इस बयान से सतना ही नहीं पूरे प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है।
दरअसल, कांग्रेस आलाकमान के सक्रिय होते ही प्रदेश के दिग्गज नेता भी सक्रिय होते दिख रहे हैं। प्रदेश में सुस्त पड़ी कांग्रेस और उसके नेता सुर्खियों में आने का कोई भी मौका हाथ से गवाना नहीं चाहते हैं। प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह ने देश-प्रदेश की सत्ताधारी सरकारों के महंगाई और दमनकारी नीति के खिलाफ सतना की अमरपाटन विधानसभा के रामनगर में जंगी प्रदर्शन किया था, जिसमें हजारों की तादाद में कांग्रेसी और आमजन शामिल हुए थे। प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई थी। प्रदर्शन के कांग्रेस नेता डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात के पानी में आणविक तासीर रही है कि अगर सही इस्तेमाल हुआ तो महात्मा गांधी और सरदार पटेल बन जाते हैं… “गलत और विध्वंसक इस्तेमाल हुआ तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह बन जाते हैं”।
जंगी प्रदर्शन के बाद डॉ राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी कर दी। राजेंद्र सिंह का यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बनने लगा, जिससे न सिर्फ सतना बल्कि प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। बयान को लेकर सत्ताधारी बीजेपी की भौहें तन गई है। वहीं अपने बयान को लेकर कांग्रेस नेता डॉ राजेंद्र सिंह अडिग नजर आ रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक