कैलाश जायसवाल,रायपुर. मेट्स यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय तकनीकी त्योहार ‘आगाज 2018’ का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और आईटी द्वारा किया गया. जिसकी शुरूआत गुरूवार को की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बैजू जॉन के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस तरह से विमान से सुरक्षित लैंडिग की जा सकती है. इसके अतर्गत दिखाया गया कि किस तरह से एक​ बिल्डिंग की तीसरी मंजिल सें कूंद एक छोटे गोले में उतरा जाता है. रोबो सॉकर और रोबो सूमो में छात्र के स्वयं के डिजाइन और निर्मित रोबोटों ने भाग लिया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. यह नुक्कड़ नाटक सामाजिक विषयों पर आधारित रहा.

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा और डॉ.पी उदय कुमार प्रधानाचार्य और सभी विभागों के प्रमुखो सहित मैट्स विश्वविद्यालय के अलग अलग शहरों के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए छात्र छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिए.