रायपुर। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की हड़ताल का आज 33वां दिन है. वहीं 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मचारी भी 5 अप्रैल से हड़ताल पर हैं. इन दोनों की हड़ताल को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, किरणमयी नायक, शैलेश नितिन त्रिवेदी, डॉ राकेश गुप्ता, आरपी सिंह धरनास्थल पर पहुंचे.
भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर एम्बुलेंसकर्मी तक सभी हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सभी सेवा देने वाले हड़ताल में हैं, इसके कारण पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चाहती ही नहीं कि लोगों की सेवा हो. भूपेश ने कहा कि सरकार सिर्फ कमीशन लेना चाहती है.