दिल्ली. सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सजा हो चुकी है और अब सबकी नजर इस बात पर है कि उन्हें जमानत कब मिलेगी. आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी और अब इस पर कल भी सुनवाई होगी. लेकिन बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया तक से सलमान खान की सजा पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर और ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ और ‘टाइगर’ के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ट्वीट करके सलमान खान के पक्ष में आवाज बुलंद की है. शोएब ने उम्मीद जताई है कि सलमान खान जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.

ट्वीटर पर ये लिखा है अख्तर ने…

 

शोएब अख्तर ने ट्वीट किया हैः “यह देखकर बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त सलमान खान को पांच साल की सजा हुई है. लेकिन कानून अपना काम करेगा और हमें भारत के कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि ये सजा काफी सख्त है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैन्स के साथ हैं…मुझे भरोसा है कि वे जल्द ही बाहर आ जाएंगे.”

42 वर्षीय शोएब अख्तर ने लगभग 14 साल तक पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेला है और वे क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर पहचान रखते हैं. शोएब इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के क्रिकेट विश्व कप में 161.3 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो अब तक की सबसे तेज गेंद मानी जाती है. शोएब अख्तर क्रिकेट की दुनिया के पहले गेंदबाज थे जिन्होंने 100MPH की स्पीड को हासिल किया और ऐसा वे करियर में दो बार कर चुके हैं. लेकिन वे भी कई वजहों से विवादों में बने रहे हैं.