अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly)के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। मानसून सत्र के दूसरे दिन नगर पालिका संशोधन विधेयक समेत 4 संशोधन अध्यादेश शिवराज सरकार पेश करेगी। वहीं विधानसभा के अंदर जबलपुर अग्निकांड का मामला भी गूंजेगा। जबलपुर विधायक तरुण भनोट और विधायक विनय सक्सेना ध्यानाकर्षण कराएंगे। आज सदन की कार्यवाही काफ़ी हंगामेदार होने के आसार है।
BREAKING: भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और सह संयोजकों के नामों की हुई घोषणा, देखें पूरी सूची
आज हिंदी दिवस पर (Hindi Day) साहित्यकार और कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। शाम 7 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान हिंदी भाषा के साहित्यकार और कलाकारों को सम्मानित करेंगे। सीएम साहित्यकारों को 5 राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत करेंगे। देश-विदेश के कलाकार और साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मानों के साथ एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि भी दी जाएगी
BJP जिला कार्यसमिति की आज बैठक होगी। कार्यसमिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में सांसद, विधायक, पार्षदगण, जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, जिला में निवासरत पदाधिकारी, जिला प्रभारी भी सम्मलित होंगे।
5 सूत्री मांगों को लेकर स्थायी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी चिनार पार्क में प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी नियमितीकरण और अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी कम मानदेय को लेकर भी लंबे से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ मिले इसके लिए भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक